Headlines
Loading...
विराट कोहली स्टंप, ऋषभ पंत चारों खाने चित ! कौन हैं विशाल जायसवाल, जिसकी फिरकी ने दिल्ली के बल्लेबाजों के छुड़ा दिए पसीने...

विराट कोहली स्टंप, ऋषभ पंत चारों खाने चित ! कौन हैं विशाल जायसवाल, जिसकी फिरकी ने दिल्ली के बल्लेबाजों के छुड़ा दिए पसीने...

नई दिल्ली, खेल ब्यूरो। विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के लेफ्ट आर्म स्पिनर विशाल जायसवाल ने सनसनी मचा दी. दिल्ली के खिलाफ मैच में विशाल ने गुजरात के लिए चार विकेट अपने नाम किए। इन चार में से तीन विकेट दिल्ली के स्टार खिलाड़ियों की रही। विशाल ने गुजरात के लिए दिल्ली के खिलाफ विराट कोहली, ऋषभ पंत, नीतीश राणा और अर्पित राणा को आउट किया। गुजरात के लिए पारी में विशाल ने 10 ओवर में 42 रन देकर चार विकेट झटके।

इस दौरान विशाल ने विराट कोहली और नीतीश राणा को अपनी स्पिन से ऐसा छकाया कि वह स्टंप आउट हुए. सिर्फ इतना ही नहीं, विशाल ने दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को बोल्ड किया. इसके अलावा अर्पित को उन्होंने कैच आउट कराया. इससे ये साबित होता है कि विशाल ने विराट और पंत जैसे वर्ल्ड क्लास प्लेयर के सामने कितनी सटीकता के साथ गेंदबाजी की. ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं विशाल जायसवाल।

कौन हैं गुजरात के लेफ्ट आर्म स्पिनर विशाल जायसवाल

विशाल जायसवाल एक लेफ्ट आर्म ऑर्थडक्स स्पिनर हैं. गेंदबाजी के साथ-साथ विशाल अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. विशाल को साल 2022 में गुजरात के लिए पहली बार टी20 में खेलने का मौका मिला था. उसके बाद उन्हें 2023 में लिस्ट में टीम में भी शामिल किया और पिछले सा विशाल का फर्स्ट क्लास में डेब्यू हुआ. विशाल गुजरात के लिए अब तक कुल 11 फर्स्ट क्लास, 12 लिस्ट ए और 16 टी20 मैचों में मैदान पर उतरे हैं।

फर्स्ट क्लास में विशाल के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने गेंदबाजी में अब तक कुल 40 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने एक शतक और 1 अर्धशतक के साथ 370 रन भी बनाए हैं. वहीं लिस्ट ए में विशाल ने अब तक कुल 9 विकेट लिए, जबकि बल्लेबाजी में उनके नाम 111 रन है. वहीं टी20 फॉर्मेट में विशाल ने 126 रन बनाने के अलावा 15 विकेट हासिल किए हैं।