सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को पंजाब कांग्रेस ने किया सस्पेंड, लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप...
Punjab Congress Politics: पूर्व पंजाब विधायक और क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने सस्पेंड कर दिया है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने ये एक्शन पंजाब कांग्रेस के भीतर बढ़ते हुए तनाव के बीच लिया। हाल में ही नवजोत कौर ने पंजाब कांग्रेस पर टिकट बंटवारे को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इसके बाद सूबे में नाटकीय घटनाक्रम सामने आया और नवजोत कौर सिद्धू को तुरंत प्रभाव से कांग्रेस पार्टी से सस्पेंड कर दिया।
यह कार्रवाई पंजाब कांग्रेस के अंदर बढ़ते तनाव के बीच तब हुई है जब डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने हाल ही में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाने और टिकट बंटवारे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले बयान दिए थे। उनके इन कमेंट्स के बाद पार्टी में उथल-पुथल मच गई है और एक बड़ा सियासी संग्राम छिड़ गया है।
पंजाब कांग्रेस के मुखिया अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने X पर एक पोस्ट में की, जिसमें उन्होंने इस बारे में पार्टी का आधिकारिक पत्र शेयर किया। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को पंजाब कांग्रेस ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।