Headlines
Loading...
IND U19 vs UAE U19: वैभव, जॉर्ज और विहान का धमाका, भारत ने बनाया एशिया कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, 234 रन से जीत..

IND U19 vs UAE U19: वैभव, जॉर्ज और विहान का धमाका, भारत ने बनाया एशिया कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, 234 रन से जीत..

IND vs UAE U19 Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने अंडर 19 एशिया कप का शानदार आगाज किया है। टीम ने अपने पहले ही मैच में यूएई को बुरी तरह से रौंदने का काम किया है। इस बीच पहले ही मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज और युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी छा गए हैं। अब अगले मैच में भारत का सामना पाकिस्तान की टीम से होगा।

भारत ने यूएई को 234 रनों से हराया

अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच में भारत ने यूएई को 234 रनों के भारी अंतर से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 433 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे जल्दी आउट हो गए। वे 11 बॉल पर केवल 4 ही रन बना सके। दूसरे सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपने अंदाज में कमाल की बल्लेबाजी की। वैभव ने 95 बॉल पर 171 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 14 छक्के और 9 चौके लगाए। एक बार तो लग रहा था कि वैभव अपनी पहली डबल सेंचुरी भी पूरी कर लेंगे, लेकिन इससे पहले ही वे आउट होकर पवेलियन लौट गए।

एरॉन जार्ज और विहान मल्होत्रा ने भी लगाए अर्धशतक

वैभव सूर्यवंशी के अलावा एरॉन जार्ज और विहान मल्होत्रा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। जार्ज ने 73 बॉल पर 69 रनों की पारी खेली। इसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं विहान मल्होत्रा ने 55 बॉल पर 69 रन ठोक दिए। उन्होंने भी सात चौके और एक छक्का लगाया। भारतीय टीम ने इन सभी की मदद से इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया कि जिससे पार पाना आसान काम नहीं था।

यूएई की टीम बना सकी केवल 199 रन

इसके बाद जब यूएई की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम ने अपने कोटे के पूरे 50 ओवर तो खेले, लेकिन टीम सात विकेट के नुकसान पर 199 रन ही बना सकी। भारत ने इस तरह से 234 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। अब भारतीय टीम अगला मुकाबला 14 दिसंबर को पाकिस्तान की टीम से भिड़ेगी। ये मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा। इस मैच पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

भारत और पाकिस्तान के पास दो- दो अंक

भारत ने जहां अपने पहले मैच में यूएई को हराने में कामयाबी हासिल की है, वहीं पाकिस्तान ने भी अपने पहले मुकाबले में मलेशिया को हरा दिया है। पाकिस्तान का नेट रन रेट भारत से ज्यादा है, इसलिए वे अभी पहले नंबर पर है और टीम इंडिया दूसरे स्थान पर नजर आ रही है। दोनों टीमों के पास अभी दो दो अंक हैं।