IND vs SA T20I Squad: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पांड्या की हुई वापसी...
IND vs SA T20I Squad: भारत साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज जारी है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेला जाएगा. इस टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। हार्दिक पांड्या टीम में वापसी कर रहे हैं. वहीं शुभमन गिल की बतौर उपकप्तान टीम में वापसी कर रहे हैं. जबकि सूर्यकुमार कप्तान होंगे।
हार्दिक पांड्या शुभमन गिल की टीम में वापसी
हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 के दौरान चोटिल हो गए थे, लेकिन अब हार्दिक टीम में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं शुभनम गिल भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए थे, जिसकी वजह से वो वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन अब गिल फिट हैं टी20 सीरीज खेलते नजर आएंगे।
रिंकू सिंह को नहीं मिली टी20 टीम में जगह
संजू सैमसन जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर स्क्वाड में शामिल किया गया है. वहीं जसप्रीत बुमराह खेलते नजर आएंगे. टीम में शिवम दुबे को भी मौका मिला है. हालांकि हैरानी वाली बात है कि स्क्वाड में रिंकू सिंह का नाम शामिल नहीं है, क्योंकि रिंकू लगातार भारत के टी20 टीम का हिस्सा रहे थे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
9 दिसंबर से होगी भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का आगाज
भारत साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर को होगी. सीरीज का पहला मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे मैच 11 दिसंबर को महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर, चौथा टी20 मैच 17 दिसंबर पांचवा टी20 मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा।