Headlines
Loading...
India vs UAE Under-19 Asia Cup 2025: 14 छक्के, 9 चौके..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने यूएई पर ढाया कहर, 200 रन बनाने से चूके...

India vs UAE Under-19 Asia Cup 2025: 14 छक्के, 9 चौके..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने यूएई पर ढाया कहर, 200 रन बनाने से चूके...

India vs UAE Under-19 Asia Cup 2025: 14 छक्के, 9 चौके..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने यूएई पर ढाया कहर, 200 रन बनाने से चूके, भारत अपनी पारी में 400 रन बनाने की ओर अग्रसर...।

India vs UAE Under-19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी ने शानदार पारी खेलते हुए यूएई के खिलाफ रनों की बारिश कर दी। वैभव ने UAE के खिलाफ एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में शुक्रवार को 171 रन बनाकर अंडर-19 ODI में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया।, जिससे वे 200 रन के आंकड़े से चूक गए, लेकिन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा और इंडिया A को 400 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

ताजा खबर मिलने तक भारत A ने चार विकेट खोकर 353 रन हासिल कर लिए हैं।