Headlines
Loading...
IPL 2026 की नीलामी में इन 2 खिलाड़ियों के लिए आपस में भिड़ेंगी काव्या-प्रीति-नीता, तीनों ही हर कीमत में खरीदने को तैयार...

IPL 2026 की नीलामी में इन 2 खिलाड़ियों के लिए आपस में भिड़ेंगी काव्या-प्रीति-नीता, तीनों ही हर कीमत में खरीदने को तैयार...

आईपीएल 2026 (IPL 2026) का ऑक्शन 16 दिसंबर 2025 को अबूधाबी में होना है। ऑक्शन शुरू होने में ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है। अभी से फ्रेंचाइजी अपनी अपनी तैयारी में जुटी हुई है कि उन्हें किन प्लेयर्स के ऊपर बड़ा दांव खेलना है। ऐसे में आईपीएल 2026 (IPL 2026) के ऑक्शन में किन दो खिलाड़ियों के ऊपर प्रीति जिंटा, नीता अंबानी और काव्या मारन भिड़ती हुई नजर आ सकती हैं, ये हम आपको बताने जा रहे हैं। इन दो खिलाड़ियों को हर हाल में यह तीन टीमें अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी। 

IPL 2026 ऑक्शन में इन 2 खिलाड़ियों के...

आईपीएल 2026 (IPL 2026) का ऑक्शन 16 दिसंबर 2025 को अबूधाबी में होना है। ऑक्शन शुरू होने में ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है। अभी से फ्रेंचाइजी अपनी अपनी तैयारी में जुटी हुई है कि उन्हें किन प्लेयर्स के ऊपर बड़ा दांव खेलना है।

ऐसे में आईपीएल 2026 (IPL 2026) के ऑक्शन में किन दो खिलाड़ियों के ऊपर प्रीति जिंटा, नीता अंबानी और काव्या मारन भिड़ती हुई नजर आ सकती हैं हम आपको बताने जा रहे हैं। इन दो खिलाड़ियों को हर हाल में यह तीन टीमें अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी।

IPL 2026 ऑक्शन में इन 2 खिलाड़ियों के लिए आपस में भिड़ेंगी काव्या- प्रीति- नीता

आईपीएल 2026 (IPL 2026) का ऑक्शन 16 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे से शुरू होना है। आईपीएल की कई टीमों ने अपनी टीम से बड़े-बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है, ऐसे में इस मिनी ऑक्शन में टीमें कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी, ताकि एक बेहतर टीम आईपीएल 2026 के लिए बन सके। कई ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्होंने इस ऑक्शन में रजिस्टर्ड किया है जिसमें कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ी शामिल है। वही रवि बिश्नोई जैसा स्पिनर भी शामिल है जिसे लखनऊ ने रिलीज किया है और अब इसके ऊपर भी बड़ी निगाहें फ्रेंचाइजी की रहेगी।

इन 2 खिलाड़ियों के ऊपर रहेंगी इन तीन फ्रेंचाइजी की नजरें

कैमरन ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया की टीम के युवा स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के ऊपर इस आईपीएल 2026 (IPL 2026) में प्रीति जिंटा, नीता अंबानी और काव्या मारन तीनों की नजर रहेंगी। मुंबई की टीम के लिए कैमरन ग्रीन पहले ही खेल चुके हैं और उनके लिए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था, ऐसे में एक बार फिर से नीता अंबानी की मुंबई इंडियंस कैमरन ग्रीन को अपनी टीम में हर हाल में शामिल करना चाहेगी।

वहीं दूसरी और प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स की टीम की बात की जाए तो पंजाब की टीम को भी एक तगड़े ऑलराउंडर की जरूरत है जो टीम के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कर सके। ऐसे में प्रीति जिंटा भी कैमरन ग्रीन के ऊपर आईपीएल 2026 के ऑक्शन में बड़ी बोली लगाती हुई दिखाई दे सकती हैं।

वही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हमेशा से ही खतरनाक बल्लेबाजों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए जानी जाती है, ऐसे में काव्या मारन भी कैमरन ग्रीन के ऊपर बड़ी बोली लगा सकती हैं।

रवि बिश्नोई

आईपीएल 2026 (IPL 2026) के ऑक्शन में रवि बिश्नोई एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके ऊपर मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद तीनों टीमों की मालकिन बड़ी बोली लगाती हुई दिखाई दे सकती हैं। उसकी वजह यह की तीनों टीमों को एक ऐसे लेग स्पिनर की जरूरत है जो चार ओवर में कम रन दे और विकेट भी हासिल करे। हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम के पास ऐसे स्पिनर की कमी है। ऐसे में तीनों टीम में बिश्नोई को अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं।