Headlines
Loading...
MP 'तू अगले जन्म में भी अंधी बनेगी' बदसलूकी करने वाली बीजेपी नेत्री अंजू भार्गव को पार्टी ने दिया नोटिस, बढ़ी मुश्किलें...

MP 'तू अगले जन्म में भी अंधी बनेगी' बदसलूकी करने वाली बीजेपी नेत्री अंजू भार्गव को पार्टी ने दिया नोटिस, बढ़ी मुश्किलें...

एमपी जबलपुर: चर्च में जाकर अंधी महिला से बदसलूकी करने वाली बीजेपी नेत्री अंजू भार्गव की मुश्किलें बढ़ने वाली है। वीडियो वायरल होने के बाद एमपी में बीजेपी की फजीहत हो रही थी। अंजू भार्गव जबलपुर में बीजेपी की नगर उपाध्यक्ष हैं। वह धर्मांतरण का आरोप लगाकर चर्च में अपने लोगों के साथ हंगामा कर रही थीं। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने उन्हें नोटिस थमा दिया है।

अंजू भार्गव को बीजेपी ने दिया नोटिस

जबलपुर बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर ने अंजू भार्गव को नोटिस जारी किया है। पत्र में लिखा है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में आप दृष्टिबाधित महिला से विवाद करते हुए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर रही हैं। आप बीजेपी की जिम्मेदार पदाधिकारी है, जिससे इस प्रकार के व्यवहार और कृत्यों की कल्पना नहीं की जाती है। इस नोटिस के माध्यम से आपको सूचित किया जाता है कि 7 दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण दें।

क्या था विवाद

दरअसल, 20 दिसंबर को जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र के चर्च में हिंदू संगठनों ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर हंगामा किया था। हंगामे के दौरान पुलिस के साथ झूमाझटकी भी हुई थी। हिंदू संगठन के लोग आरोप लगा रहे थे कि ब्लाइंड बच्चों का यहां धर्मांतरण करवाया जा रहा है। हालांकि चर्च में आए लोगों ने इन आरोपों से इनकार कर दिया था।

दृष्टिबाधित महिला से भिड़ी

इसी दौरान बीजेपी नेत्री अंजू भार्गव चर्च के अंदर बैठी दृष्टिबाधित महिला से भिड़ गई। अंजू भार्गव उस महिला को भला बुरा कहने लगीं। साथ ही कहा कि तू इस जन्म में अंधी और अगले जन्म में भी अंधी पैदा होगी। माथे में सिंदूर लगाती हो और बच्ची का धर्मांतरण करवाने लाई हो। अंजू भार्गव ने महिला का चेहरा भी पकड़ लिया था। बाद में पुलिस और वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया था।