हाजी मस्तान की बेटी हूं, इसलिए हुआ रेप, हसीन मिर्जा ने हाथ जोड़कर PM मोदी से फिर मांगी मदद.. अमित शाह से भी की अपील...
महाराष्ट्र राज्य ब्यूरो। मुंबई में बीएमसी चुनावों के शोरगुल के बीच अंडरवर्ल्ड के पहले हाजी मस्तान की बेटी हसीन मिर्जा ने फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है। 12 साल की उम्र में ममेरे भाई पर रेप का आरोप लगाने वाले हसीन मस्तान मिर्जा ने अब पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि अगर पुलिस मदद करती तो मेरी यह हालत नहीं होती। पुलिस ने मेरी कभी मदद नहीं की।
हसीन मस्तान मिर्जा ने उनके साथ रेप करने वाले शख्स के नाम का भी खुलासा किया है। हसीन मिर्जा का कहना है कि पिता हाजी मस्तान की मौत के बाद मेरे साथ जुल्म हुए। हसीन मिर्जा का दावा है कि उनके पास सभी सबूत हैं। उनकी शादी 12 साल की उम्रे में 1996 में हुई थी। हसीन मिर्जा का दावा है कि 14 साल की उम्र में मेरे बच्चे की मौत हो गई।
पीएम मोदी को लिखूंगी पत्र
हसीन मस्तान मिर्जा ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा है कि हैदराबाद के नासिर हुसैन ने पहले मेरा बलात्कार किया, फिर मुझे इतनी बुरी तरह पीटा कि जब मैं महज 14 साल की थी तब मेरे बच्चे की मौत हो गई। हसीन मस्तान मिर्जा का कहना है कि वह शाहजहां बेगम की बेटी हैं। हसीन मस्तान मिर्जा ने इससे पहले इंस्टग्राम पर वीडियो साझा करके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मदद मांगी थी। फिर उन्होंने मीडिया को इंटरव्यू दिया था। अब उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही पीएम मोदी को एक पत्र लिखेंगी। इसमें वह अपने साथ हुए जुल्म को बयां करेंगी।
मेरा डीएनए नहीं होने दिया
हसीन मस्तान मिर्जा ने आरोप लगाया है कि अगर समय पर पुलिस ने साथ दिया होता तो आज मेरा मेरी मां के साथ डीएनए मैच हो चुका होता। हसीन मिर्जा का आरोप है कि पिता हाजी मस्तान की 1994 में मौत के बाद ममेरे भाई ने मेरे साथ रेप किया। फिर जबरन शादी की। इसके बाद उन्होंने लगातार जुल्म किए।
हसीन मिर्जा का आरोप है कि मैं उन्हें राखी बांधती थी। हसीन मिर्जा ने साेशल मीडिया पर खुद को एक्ट्रेस बताया है। अब वह पीएम मोदी और अमित शाह से मदद मांग रही हैं। रिकॉर्ड्स के अनुसार हाजी मस्तान की शाहजहां बेगम से काफी नजदीकी थी। सफरा बाई हाजी मस्तान की पहली पत्नी मानी जाती हैं। उनसे हाजी मस्तान को तीन संतानें हुई थीं। इसमें उनकी बेटी शमशाद सुपारीवाला भी शामिल हैं।