Shreyasi Singh: बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने चुन लिया है दूल्हा?अब कब करेंगी शादी? खुद बताया सबकुछ, जानिए...
Shreyasi Singh Marriage: बिहार की खेल और आईटी मंत्री श्रेयसी सिंह इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में जमुई पहुंचीं श्रेयसी सिंह ने सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और जिले से जुड़ी समस्याओं को सुना। इसी दौरान जब मीडिया ने उनसे उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा, तो मंत्री पहले मुस्कुराईं और फिर बेहद सहज अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने साफ कहा कि शादी जरूर होगी, लेकिन सही इंसान और सही वक्त दोनों का इंतजार है।
कैसा चाहिए श्रेयसी सिंह लड़का? खुद बताया नजरिया
शादी के सवाल पर श्रेयसी सिंह ने कहा कि समाज की जो व्यवस्था है, उसका पालन सभी को करना चाहिए। अगर जिंदगी में सही व्यक्ति मिलता है तो शादी करने में कोई हिचक नहीं है। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में यह भी कहा कि जब समय आएगा तो मीडिया को भी शादी का न्योता मिलेगा। फिलहाल उनका पूरा फोकस काम और जिम्मेदारियों पर है। उनके इस बयान ने साफ कर दिया कि न तो वह शादी को लेकर दबाव में हैं और न ही जल्दबाजी में कोई फैसला लेना चाहती हैं।
पहले भी दे चुकी हैं शादी पर बयान
नवंबर 2025 में दिए गए एक इंटरव्यू में भी श्रेयसी सिंह ने अपनी शादी को लेकर दिलचस्प बात कही थी। तब उन्होंने हंसते हुए कहा था कि वह अपनी जिंदगी में एक "सही आदमी" का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने यह भी माना था कि उस इंसान को शब्दों में परिभाषित करना मुश्किल है। जब समय सही होता है, तो रिश्ते अपने आप बनते हैं और लोग जिंदगी में खुद शामिल हो जाते हैं। उनका मानना है कि रिश्तों में जल्दबाजी से बेहतर है सही समय का इंतजार करना।
शादी के साथ-साथ खेल विकास पर भी फोकस
जमुई दौरे के दौरान श्रेयसी सिंह ने सिर्फ निजी सवालों पर ही नहीं, बल्कि बिहार में खेलों के भविष्य को लेकर भी बड़े ऐलान किए। उन्होंने बताया कि भागलपुर में जल्द ही ओलंपिक स्तर की बैडमिंटन अकादमी बनाई जाएगी, जिसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इस अकादमी को किसी बड़े खिलाड़ी के नाम पर रखा जाएगा। वहीं बांका के ओढ़नी डैम में इंटरनेशनल लेवल का वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विकसित किया जा रहा है, जिससे राज्य के खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण मिल सके।
कौन है Shreyasi Singh का पहला प्यार? क्या है तेजस्वी यादव से कनेक्शन? क्यों कहलाती हैं 'गोल्डन गर्ल'?
खिलाड़ियों के लिए योजनाएं और सरकार की तैयारी
मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की 'सक्षम' और 'प्रेरणा' जैसी योजनाओं का मकसद खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना है। इन योजनाओं के तहत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को स्पॉन्सरशिप और स्कॉलरशिप दी जा रही है। उन्होंने दावा किया कि बिहार ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य है। साथ ही एकलव्य कॉलेजों की संख्या को 68 तक बढ़ाने की योजना पर भी काम चल रहा है, ताकि पढ़ाई के साथ खेल को भी बढ़ावा मिले।
राजनीति पर तंज और विपक्ष पर हमला
राजनीतिक सवालों पर श्रेयसी सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जनता का भरोसा कमजोर नेतृत्व के साथ टिक नहीं पाता। जब नेता जनता से दूर हो जाते हैं, तो 'आउट ऑफ साइट, आउट ऑफ माइंड' की स्थिति बन जाती है।
कौन हैं श्रेयसी सिंह (who is Shreyasi Singh)
श्रेयसी सिंह सिर्फ एक राजनेता ही नहीं, बल्कि देश का नाम रोशन करने वाली अंतरराष्ट्रीय शूटर भी रह चुकी हैं। उन्होंने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला डबल ट्रैप में गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर, 2017 कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया। उनके योगदान के लिए उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
श्रेयसी सिंह, दिवंगत दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की बेटी हैं और दिल्ली के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएट हैं। दो बार विधायक बन चुकीं श्रेयसी फिलहाल अविवाहित हैं और राजनीति के साथ खेल जगत में भी मजबूत पहचान रखती हैं। कुल मिलाकर, शादी को लेकर श्रेयसी सिंह का संदेश साफ है- जल्दबाजी नहीं, सही वक्त और सही इंसान का इंतजार ही उनका रास्ता है।