Headlines
Loading...
U19 एशिया कप फाइनल मैच में बुरी तरह हार के बाद भारतीय टीम ने किया मोहसिन नकवी का बॉयकॉट, नई तस्वीरों ने बनाया सस्पेंस?...

U19 एशिया कप फाइनल मैच में बुरी तरह हार के बाद भारतीय टीम ने किया मोहसिन नकवी का बॉयकॉट, नई तस्वीरों ने बनाया सस्पेंस?...

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप का फाइनल खेला गया था. 21 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से हराया।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 347 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 156 रनों पर सिमट गई। 

हार के बाद भारत के खिलाड़ियों ने एक बार फिर मोहसिन नकवी का बॉयकॉट किया। दरअसल जब भारतीय टीम हार के बाद मेडल लेने के लिए पोडियम पर नहीं गई, जहां पर मोहसिन नकवी खड़े थे। भारत के खिलाड़ियों ने पोडियम के नीचे अपना मेडल लिया।

इसके अलावा भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे भी रनरअप चेक लेने के लिए पोडियम पर नहीं गए। इसके बाद मोहसिन नकवी केवल भारतीय टीम को देखते रहे। बता दें कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को आईसीसी एसोसिएट सदस्य निदेशक मुबश्शिर उस्मानी ने मेडल दिए और बांग्लादेश के अमिनुल इस्लाम ने भारत को चेक दिया। 

अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारतीय खिलाड़ी पोटियम पर इसलिए नहीं गए, क्योंकि वहां पाकिस्तान के मोहसिन नकवी खड़े थे।