Headlines
Loading...
Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को शुक्रवार मिला सबसे बड़ा अवॉर्ड, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों हुए सम्मानित...

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को शुक्रवार मिला सबसे बड़ा अवॉर्ड, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों हुए सम्मानित...

Vaibhav Suryavanshi: शुक्रवार, 26 दिसम्बर का दिन उभरते हुए भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी के लिए किसी शानदार दिन से कम नहीं रहा। जी हां, 14 साल के वैभव को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा गया, जो देश में बच्चों को दिया जाने वाला सबसे बड़ा और सम्मानित अवॉर्ड माना जाता है। 

वैभव ने कम उम्र में ही क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों में से एक है। वैभव ने अपनी कई तूफ़ानी पारियों से क्रिकेट जगत में पहचान बनाई है।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित

क्रिकेट में तहलका मचाने वाले बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी को 26 दिसंबर को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा गया। राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भारत में बच्चों को दिया जाने वाला सबसे बड़ा अवॉर्ड है। वैभव सूर्यवंशी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस पुरस्कार से नवाजा। वैभव को यह सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रदान किया।

BCCI ने वैभव को दी बधाई

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक्स पर पोस्ट करके वैभव को बधाई दिया है। बीसीसीआई ने एक्स पोस्ट पर लिखा 'हमारे विस्फोटक युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर बधाई। द्रौपदी मुर्मुजी'।
5 से 18 साल के बच्चों राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 5 से 18 साल के बच्चों दिया जाता है। यह पुरस्कार खेल, बहादुरी, विज्ञान और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों के लिए दिया जाता है। वैभव सूर्यवंशी ने पिछले कुछ महीनों में शानदार पारियां खेली हैं।

2025 में रही वैभव के नाम की धूम

वैभव इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेल रहे थे। पहले ही मैच में उन्होंने 190 रनों की तूफानी पारी खेली थी, लेकिन वो दूसरा मैच नहीं खेल पाए, जो 26 दिसंबर यानी आज चल रहा है। वो इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार को ही दिल्ली रवाना हो गए थे। वैभव ने इस साल IPL, अंडर-19 एशिया कप, लिस्ट A क्रिकेट, रणजी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में न सिर्फ डेब्यू किया बल्कि बल्ले से चौके-छक्कों की बारिश कर सबका दिल जीत लिया।

वैभव ने 2 दिन पहले ही ठोके थे 190 रन

वैभव ने दो दिन पहले ही विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली थी। उन्होंने रांची के JSCA ओवल ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में सिर्फ 36 गेंदों में शतक जड़ा था, जो लिस्ट A क्रिकेट में किसी युवा द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है। वैभव ने सिर्फ 14 साल की उम्र में यह कमाल करके पाकिस्तान के जहूर इलाही का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने 84 बॉल पर 16 चौके और 15 छक्के ठोककर कुल 190 रन बनाए थे। इसी पारी में वैभव ने लिस्ट A क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था, जो एबी डिविलियर्स और जोस बटलर जैसे दिग्गजों के नाम था।

वैभव सूर्यवंशी के भाई ने जताया गर्व

वैभव को मिला ये अवॉर्ड सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि उनके परिवार के लिए भी बड़े गर्व का पल था और उनके भाई ने निसंकोच होकर इस पल को सबके साथ साझा किया। वैभव के बड़े भाई उज्ज्वल सूर्यवंशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वैभव की अवॉर्ड लेते हुए फोटो पोस्ट की और लिखा, "हमारे लिए गर्व का पल है। हमारे देश की राष्ट्रपति के हाथों आज वैभव को बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हमारी राष्ट्रपति ने वैभव की तारीफ भी की।"