'मोटा हो जाऊंगा वापस', जीत के बाद रोहित शर्मा ने किया केक खाने से मना, विराट कोहली की छूट गई हंसी-Video...
वाराणसी, खेल ब्यूरो। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की रोमांचक वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तनम में बीते 6 दिसंबर को खेला गया। एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया और एक बड़ी जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज भी जीत ली। वहीं जब भारतीय खिलाड़ी वापस होटल पहुंचे तो शनादार सीरीज के बाद केक काटकर सेलिब्रेट किया जा रहा था।
वाइजेग में भारत के लिए शतक ठोकने वाले यशस्वी जासवाल ने केक काटा। उन्होंने फिर विराट कोहली को केक खिलाया। इसके बाद जब जायसवाल रोहित शर्मा को केक खिलाने जा रहे थे तो उन्होंने मना कर दिया। रोहित ने कहा, 'मोटा हो जाउंगा वापस।' इस मोमेंट की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
टेस्ट रिटायरमेंट के बाद रोहित ने किया गजब ट्रांसफॉर्मेशन
बता दें कि रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 के दौरान ही टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया था। टी20 से वह 2024 में ही वर्ल्ड कप जीतने के बाद संन्यास ले चुके थे। अगर अब वनडे में रोहित को बने रहना था तो उनको अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखना था। ऐसे में रोहित ने अक्टूबर में हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले गजब ट्रांसफॉर्मेशन किया। रोहित ने कम से कम 10 किलो वजन घटा लिया। हिटमैन अब पहले से कहीं ज्यादा पतले नजर आ रहे हैं।
जमकर बोल रहा विराट-रोहित का बल्ला
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आए। दोनों का बल्ला जमकर बोल रहा है। विराट ने 3 मैच की सीरीज में 2 शतक और 1 फिफ्टी के चलते सबसे ज्यादा 302 रन बनाए। वहीं रोहित शर्मा ने 2 फिफ्टी के बूते 146 रन बनाए।