यूपी :: 'अभिषेक मेरा है, तूने उसे बाबू क्यों बोला.', बॉयफ्रेंड के लिए गर्ल्स गैंग ने लड़की को बुरी तरह पीटा, कानपुर का Video वायरल...
कानपुर। यूपी के कानपुर शहर की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़के को लेकर लड़कियों के गुट में जमकर मारपीट और गाली-गलौज की गई है। देखते ही देखते यह झगड़ा इतना उग्र हो गया कि बीच हाईवे पर लड़कियों के गैंग के बीच जमकर हाथापाई हुई।
इसी दौरान उनमें से किसी ने इस पूरी मारपीट का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो यशोदा नगर बाईपास का बताया जा रहा है, और इसमें शामिल युवतियां बर्रा क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही हैं।
सड़क पर युवती को घ सीटते हुए की मारपीट
वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद कपड़े पहने एक युवती ने काले कपड़े वाली युवती को बालों से पकड़कर सड़क पर पटक दिया। इसके बाद उसने उसे बाल खींचते हुए सड़क पर घसीटा और लगातार थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए। गिनती करें तो कम से कम 11 थप्पड़ मारते हुए वह चिल्लाती नजर आ रही है। पीटने वाली युवती गुस्से में कह रही है, "मेरे बॉयफ्रेंड को तूने छोड़ा था, अब वह मेरा हो गया है तो तू अभिषेक को बाबू क्यों बोलेगी? बता, उसे बाबू बोलेगी क्या?" वह बार-बार पूछती है कि तू उसे बाबू कहेगी या नहीं, और साथ ही आरोप लगाती है कि पीड़ित युवती ने अभिषेक से कहा था कि वे स्काई लॉन में पहले मिल चुके हैं।
चिल्लाकर गुहार लगाती रही पीड़िता
पीड़ित युवती पूरी घटना के दौरान दर्द से चिल्लाती रही और राहगीरों से मदद की गुहार लगाती दिखी। वह बार-बार पैर पकड़कर माफी मांगती नजर आई, लेकिन हमलावर युवती का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने पीड़ित की छाती और सिर पर लातें भी बरसाईं। इस दौरान एक तीसरी युवती मौके पर मौजूद थी, जो पूरी मारपीट का वीडियो बनाती रही और बीच-बीच में खुद भी लात मारती दिखी। हैरानी की बात यह है कि यह सब हाईवे पर हो रहा था, लेकिन आसपास के राहगीरों ने किसी ने भी बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की। सभी तमाशबीन बने रहे।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस हरकत में आई है। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है और मामले की गहन जांच कराई जा रही है। पुलिस दोनों पक्षों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग मारपीट की निंदा कर रहे हैं, तो कुछ प्रेम संबंधों में इस तरह की हिंसा पर चिंता जता रहे हैं।