चार फर्जी फर्मों से 57.65 करोड़ की GST चोरी का मामला आया सामने, बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर
गुडंबा में टैक्स चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। रिंग रोड स्थित कल्याणपुर का फर्जी पता दिखाकर चार व्यापारियों ने बोगस फर्में बनाईं और सरकार को कुल 57.65 करोड़ रुपये के राजस्व का चूना लगाया।जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि होने के बाद राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने गुड़ंबा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त खंड-21 गौरव कुमार राजपूत ने बताया कि बिजनौर के धामपुर निवासी जितेंद्र पाल ने अपनी फर्म का संचालन गुडंबा के कल्याणपुर में दिखाकर विभाग में 20 अप्रैल 2025 को पंजीकरण कराया।
दस्तावेजों में कुछ शक हुआ तो उन्होंने जीएसटी पोर्टल पर जांच की। सामने आया कि व्यापारी ने विभिन्न फर्मों का व्यापार दिखाते हुए 36.94 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है। निरीक्षण में फर्म का संचालन भी दर्ज पते पर नहीं मिला। सहायक आयुक्त के मुताबिक, मुंबई निवासी सतीश ने भी अपनी फर्म का पता कल्याणपुर का दिखाया था लेकिन वह भी निरीक्षण में गलत पाया गया। इससे 14.50 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी गई है।
विभाग के ही सहायक उपायुक्त आलोक दुबे ने व्यापारी हरपाल सिंह पर 64 लाख, कार्यालय उपायुक्त ब्रिजेंद्र सिंह यदव ने व्यापारी योगेंद्र पर 5.57 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगाया। दोनों ने गलत पते पर फर्म का संचालन दिखाया। इंस्पेक्टर प्रभातेश श्रीवास्तव ने बताया कि दस्तावेज एकत्र किए जा रहे हैं। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।