Delhi Crime: डिलीवरी बॉय ने सेना में अपने को लेफ्टिनेंट बताकर की महिला से दोस्ती, धोखे से बनाया हवस का शिकार...
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कार्यरत 27 वर्षीय महिला की जिंदगी उस समय बदल गई जब उसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर आरव मलिक नामक युवक से हुई। इंस्टाग्राम पर शुरू हुई उनकी बातचीत जल्द ही दोस्ती में बदल गई।आरव ने खुद को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बताया और कश्मीर में तैनात होने का दावा किया। उसने वर्दी पहने हुए अपनी तस्वीरें भेजीं, जिससे महिला को उस पर पूरा भरोसा हो गया।
धीरे-धीरे दोनों के बीच विश्वास का रिश्ता बन गया। आरव ने दिल्ली लौटने की बात कहकर महिला से मिलने की इच्छा जताई। कुछ दिनों बाद वह उसके घर पहुंचा। महिला ने बताया कि उस दिन उसने खाने में कुछ दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। जब होश आया, तो उसे अहसास हुआ कि उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए हैं।
इस धोखे से टूट चुकी महिला ने हिम्मत जुटाई और 16 अक्टूबर को साउथ वेस्ट दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपी आरव मलिक को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में खुलासा हुआ कि आरव न तो सेना में था, न ही कोई अधिकारी। वह छतरपुर का रहने वाला एक साधारण डिलीवरी ब्वॉय था, जो मशहूर शॉपिंग पोर्टल अमेजन के लिए काम करता था। उसने दिल्ली कैंट की एक दुकान से ऑनलाइन आर्मी वर्दी खरीदी थी, ताकि महिला को विश्वास में लिया जा सके।
यह मामला न सिर्फ सोशल मीडिया पर भरोसा करने के खतरों की ओर इशारा करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि किस तरह कुछ लोग झूठे दावे और फर्जी पहचान के सहारे निर्दोषों की जिंदगी बर्बाद कर देते हैं। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि पीड़ित महिला के साथ न्याय सुनिश्चित हो सके।