'मुंह में पेशाब कर दूंगी', कहने वाली महिला दरोगा वाली कार पर हो चुके हैं 14 चालान, जांच में यह खुला राज...
मेरठ/अलीगढ़। मेरठ में जिस महिला दरोगा ने जाम में रास्ता नहीं मिलने से खफा होकर दूसरी कार में बैठे कपल से गाली-गलौज और मारपीट की थी उसके बारे में रोचक जानकारी मिली है। पता चला है कि महिला दरोगा जिस कार में सवार थी उस पर 14 चालान थे। इतना ही नहीं यह भी पता चला कि महिला दरोगा अलीगढ़ में तैनात थी और सरकारी काम के नाम पर मुजफ्फरनगर के लिए निकली थी लेकिन मेरठ में खरीदारी करने लगी।
पुलिस को जांच में पता चला कि जिस कार में दरोगा सवार थी उसके 14 चालान पहले से हुए पड़े है। इन चालान की कुल राशि 43,782 रुपए बैठती है। महिला दरोगा रत्ना राठी उस समय खबरों में आई जब उसने जाम में फंसने के बाद कपल से को धमकी दी थी कि पुलिस की वर्दी पहन के खड़ी हूं, दरोगा हूं मैं, मुंह में पेशाब कर दूंगी। गाड़ी नहीं हटाई तो बेल्ट से पीटूंगी। दरोगा की हरकत का वीडियो जमकर वायरल हुआ।
इसी वीडियो के आधार पर मेरठ के एसएसपी की रिपोर्ट पर अलीगढ़ एसएसपी ने महिला दरोगा रत्ना राठी को लाइन हाजिर कर दिया। दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।
अलीगढ़ और मेरठ पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया है कि दरोगा सरकारी काम का बहाना बनाकर मुजफ्फरनगर गई थी। रास्ते में दोस्तों के साथ मेरठ के आबूलेन मार्केट में शॉपिंग करने पहुंच गई। मार्केट में उसकी कार जाम में फंस गई थी। दरोगा की कार के सामने एक अन्य कार खड़ी थी। इस पर दरोगा गुस्सा हो गई। पहले गालियां दीं और फिर कार सवार कपल के साथ अभद्रता और मारपीट की।