Headlines
Loading...
Bihar News: 'पैर में नहीं, सिर में मारनी चाहिए थी गोली',आरा थावे मंदिर कांड पर भड़के बीजेपी विधायक ने पुलिस से कहा...

Bihar News: 'पैर में नहीं, सिर में मारनी चाहिए थी गोली',आरा थावे मंदिर कांड पर भड़के बीजेपी विधायक ने पुलिस से कहा...

आरा: बिहार के प्रसिद्ध थावे देवी मंदिर गोपालगंज में हुई चोरी की घटना ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी इंजमामुल हक की गिरफ्तारी और एनकाउंटर के बाद शाहपुर विधायक राकेश विशेश्वर ओझा ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। विधायक ने इसे आस्था पर बड़ा हमला करार देते हुए कहा कि अपराधियों के प्रति किसी भी तरह की सहानुभूति नहीं बरतनी चाहिए। 

उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए बेहद तीखा बयान दिया है, जिससे प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया। विधायक ने इस घटना के बहाने भोजपुर के रानीसागर इलाके की सुरक्षा व्यवस्था और वहां के निवासियों की जांच पर भी गंभीर सवाल उठाए। राकेश ओझा शाहपुर से बीजेपी के विधायक हैं।
'पैर में नहीं, सिर में मारनी चाहिए थी गोली'

विधायक ने कहा कि थावे मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर हाथ डालने वालों को कड़ा सबक मिलना चाहिए। उनके अनुसार, पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारकर गलती की है; ऐसे अपराधियों का अंत सिर में गोली मारकर होना चाहिए था। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने वालों के साथ कोई नरमी नहीं बरती जानी चाहिए।

रानीसागर को बताया क्राइम का हॉटस्पॉट

विधायक ने आरोप लगाया कि भोजपुर का रानीसागर इलाका अब अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना बन रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी इंजमामुल पिछले एक साल से अपनी पत्नी के साथ यहीं रह रहा था। विधायक ने जिला प्रशासन से मांग की कि रानीसागर के एक-एक घर की तलाशी ली जाए और अपराधियों को शरण देने वालों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जाए।

मंदिर में एंट्री दिलाने वाले मददगारों की हो जांच

राकेश ओझा ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस साजिश में किन-किन लोगों ने साथ दिया, उसकी गहराई से जांच होनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि आरोपियों की मंदिर में एंट्री कैसे हुई और स्थानीय स्तर पर उन्हें किसका समर्थन प्राप्त था। विधायक ने डीएम से पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों और उनके मददगारों को सख्त सजा देने की अपील की।