'वो मुझे मैसेज करते थे...,' खुशी मुखर्जी ने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर लगाया सनसनीखेज आरोप...
नई दिल्ली। एक्ट्रेस और मॉडल खुशी मुखर्जी सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी रहती हैं। अपने बोल्ड फैशन चॉइस की वजह से उनके बारे में लगातार बातें होती रहती हैं। इस बीच उन्होंने भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर बयान दिया है। खुशी मुखर्जी ने दावा किया है कई क्रिकेटर्स उनके पीछे पड़े हुए हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि सूर्यकुमार यादव उन्हें मैसेज किया करते थे।
खुशी मुखर्जी ने कहा, 'कई क्रिकेटर्स मेरे पीछे पड़े थे। सूर्यकुमार यादव मुझे काफी मैसेज किया करते थे लेकिन अभी हमारी ज्यादा बात नहीं होती। मैं तो जुड़ना भी नहीं चाहती और मुझे अपने साथ कोई लिंक-अप पसंद नहीं है। तो असल में कोई लिंक अप ही नहीं है।'
कौन हैं खुशी मुखर्जी?
साउथ इंडियन फिल्मों के साथ ही रियलिटी शो और बोल्ड वेब सीरीज में काम करने वाली खुशी के लिए विवाद या अटेंशन कोई नई बात नहीं है। 24 नवंबर 1996 को कोलकाता में जन्मी खुशी ने 2013 में तमिल फिल्म अंजल थुराई से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। बाद में वह तेलुगु फिल्मों जैसे डोंगा प्रेमा और हार्ट अटैक के साथ ही हिंदी फिल्म श्रृंगार में नजर आईं। हालांकि उन्हें बड़ा ब्रेक इंडियन टेलीविजन और रियलिटी शो से मिला।
उन्हें खुशी को एमटीवी के स्प्लिट्सविला 10 और लव स्कूल 3 में हिस्सा लेने से पहचान मिली। वह बालवीर रिटर्न्स में ज्वाला परी और पौराणिक ड्रामा कहत हनुमान जय श्री राम जैसे पॉपुलर टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही वह वह एडल्ट थीम वाली इंडियन वेब सीरीज का जाना पहचाना चेहरा बन चुकी हैं।