शुभमन सबसे आगे, मल्टीप्लेक्स पहुंची भारत की 'धुरंधर' टीम, उठाया फिल्म का मजा, कोच गंभीर गायब, कौन-कौन पहुंचा रणबीर को देखने...
लखनऊ राज्य ब्यूरो। भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेल रही है। तीसरा मैच जीतकर टीम इंडिया ने मेहमान टीम पर 2-1 की बढ़त बनाई है। चौथा मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7 बजे खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही रणबीर सिंह की फिल्म धुरंधर का मजा उठाया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में भारतीय टीम के फ्लॉप चल रहे ओपनर शुभमन गिल अपने सुपर हिट पार्टनर अभिषेक शर्मा और बाकी साथियों के साथ लखनऊ के मल्टीप्लेक्स में नजर आए हैं।
रणबीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. फिल्म में उनकी एक्टिंग और बाकी स्टार कास्ट की जमकर तारीफ की जा रही है. फिल्म की कहानी बेहद कसी हुई है जिसमें भारत में हुए 26/11 हमले और पाकिस्तान में चल रहे आतंकी गतिविधी को दिखाया गया है. रणबीर सिंह भारतीय जासूस की भूमिका में हैं जो पाकिस्तान में रहकर पड़ोसी देश के नापाक मंसूबों की जानकारी भारत पहुंचाते हैं।
कौन कौन भारतीय खिलाड़ी देखने पहुंचे धुरंधर
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसमें टी20 सीरीज में खेलने वाली टीम के कई स्टार खिलाड़ी धुरंधर देखकर आते नजर आ रहे हैं. सबसे आगे शुभमन गिल अपने साथी और ओपनिंग पार्टनर अभिषेक शर्मा के साथ दिख रहे हैं. उन दोनों के पीछे मस्ती के मूड में कप्तान सूर्यकुमार यादव नजर आ रहे हैं. उनके ठीक पीछे पीछे हर्षित राणा चलते आ रहे हैं. शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह अपने ही मस्ती वाले मूड में दिख रहे हैं. इन तमाम खिलाड़ियों के बीच फैंस कोच गौतम गंभीर को भी देखना चाहते थे लेकिन वो वीडियो में नजर नहीं आए।