Headlines
Loading...
मीरजापुर जनपद में राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आज रविवार अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल अधेड़ की जिला अस्पताल सोनभद्र में मौत...

मीरजापुर जनपद में राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आज रविवार अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल अधेड़ की जिला अस्पताल सोनभद्र में मौत...

मिर्जापुर, ब्यूरो 28 दिसंबर। यूपी के मिर्जापुर जनपद में राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आज  रविवार काे अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान जिला अस्पताल सोनभद्र में दोपहर मौत हो गई। डेड वाडी को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की करवाई की जा रही है।

राजगढ़ थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि धनसीरिया गांव निवासी सुरेश ( 46) रविवार को अपने घर से राजगढ़ बाजार जा रहे थे और जैसे ही वह नदिहार गांव के बकहर नदी पुल के पास मीरजापुर-सोनभद्र मुख्य मार्ग पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। 

सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल काे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल सोनभद्र रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।