Headlines
Loading...
व्यापारी ने छत्तीसगढ़ की पुलिस अधिकारी से लड़ाया इश्क, लुटाए करोड़ों. DSP ने नहीं की थी इस अंजाम की 'कल्पना'!...

व्यापारी ने छत्तीसगढ़ की पुलिस अधिकारी से लड़ाया इश्क, लुटाए करोड़ों. DSP ने नहीं की थी इस अंजाम की 'कल्पना'!...

छत्तीसगढ़ में इस समय एक कारोबारी और महिला DSP की चैट सुर्खियों में है। छत्तीसगढ़ पुलिस की चर्चित DSP कल्पना वर्मा एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। इस बार वजह है एक होटल कारोबारी का गंभीर आरोप- लव ट्रैप!कारोबारी दीपक टंडन ने दावा किया है कि DSP कल्पना वर्मा ने उन्हें प्रेम जाल में फंसाया, पैसे ऐंठे और महंगे तोहफे लूटे। इस दावे को मजबूत करने के लिए उन्होंने वॉट्सऐप चैट्स, फोटोज, वीडियोज और दस्तावेज मीडिया के सामने रख दिए हैं। 

हालांकि DSP कल्पना वर्मा ने इन सबको सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये सब फर्जी हैं और उनके पिता से पुराना वित्तीय विवाद ही इसके पीछे की वजह है। हालांकि पुलिस में शिकायत के बावजूद अब तक डीएसपी पर FIR दर्ज नहीं हुई है।

आइए जानते हैं क्या है पूरा विवाद?

जानकारी के मुताबिक, कल्पना वर्मा छत्तीसगढ़ पुलिस की एक होनहार DSP हैं, जिनकी उम्र महज 30 साल है। वह कई जिलों में अपनी कड़ी कार्रवाई को लेकर चर्चा में रहीं. वर्तमान में दंतेवाड़ा में तैनात हैं। हालांकि वह पहले एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) में भी DSP रहीं। 

इसके पहले कांग्रेस सरकार के दौर में एक वायरल फोटो ने उन्हें सुर्खियों में लाया था। जब वर्तमान गृहमंत्री विजय शर्मा और BJP के नेता ज्ञापन देने पहुंचे तो कल्पना मोबाइल में व्यस्त दिखीं थी, लेकिन अब ताजा मामला इनके निजी जीवन से जुड़ा हुआ है।

2021 से शुरू हुई प्रेम कहानी?

दीपक टंडन एक होटल व्यवसायी हैं. उनका दावा है कि 2021 में उनकी DSP कल्पना वर्मा से पहली मुलाकात हुई। धीरे-धीरे बातें बढ़ीं, मैसेजेस हुए और कथित तौर पर ये रिश्ता प्यार में बदल गया। आरोप है कि DSP ने व्यापारी से कई बार पैसे की मांग की, जिसे दीपक ने पूरा भी किया. इतना ही नहीं, महंगे गिफ्ट्स जैसे डायमंड रिंग और गोल्ड चेन भी दिए गए। दीपक ने कहा, हम अकेले में मिलते थे, वीडियो कॉल्स पर घंटों बातें होती थीं।

वायरल चैट्स में डाइवोर्स से लेकर होटल बुकिंग तक

सबसे सनसनीखेज है वो वॉट्सऐप चैट्स, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. एक चैट में डाइवोर्स की बात साफ दिख रही है. दीपक शादीशुदा थे तो जवाब आता है- डाइवोर्स ले लो, लेकिन मेरा नाम कहीं न आए. अपनी मर्जी से करो. एक और चैट में होटल रूम बुकिंग का जिक्र है. दीपक ने सबूत के तौर पर फोटोज भी शेयर की. DSP उनके होटल में आतीं दिख रही हैं. एक शादी समारोह में साथ नजर आ रहे हैं. यहां तक कि दीपक की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड कार को भी DSP ने हड़प लिया, ऐसा उनका आरोप है।

सबूतों की भरमार: फोटो-वीडियो से मेल-मिलाप का खुलासा

दीपक ने सिर्फ चैट्स ही नहीं, बल्कि ठोस सबूत पेश किए हैं. हालांकि उसमें दीपक भी युवा डीएसपी से चैट पर कई तरह के निजी बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो कॉल्स के स्क्रीनशॉट्स, होटल विजिट्स की तस्वीरें और शादी पार्टी की क्लिप्स सब कुछ मीडिया में आ गया है. दीपक ने कहा, ये कोई एकतरफा मोहब्बत नहीं थी, बल्कि एक सुनियोजित जाल था, उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हुई है।

DSP की सफाई: कुटरचित चैट्स, मानहानि का केस करूंगी

दूसरी तरफ DSP कल्पना वर्मा ने एक ऑडियो स्टेटमेंट जारी कर पूरे मामले को साजिश करार दिया, जिसमें वह कह रही हैं कि ये चैट्स फर्जी हैं. दीपक टंडन का मेरे पिता से वित्तीय लेन-देन का पुराना झगड़ा कोर्ट में विचाराधीन है. ये सब मुझे बदनाम करने की चाल है. मैं मानहानि का मुकदमा दायर करूंगी और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करूंगी. कल्पना ने साफ लहजे में चेतावनी दी कि ये दंडनीय अपराध है।

अब आगे क्या होगा? सवालों का सिलसिला जारी

ये मामला छत्तीसगढ़ की राजनीति और पुलिस महकमे में भी चर्चा का विषय बन गया है. क्या ये वाकई लव ट्रैप था या पुराने विवाद की आग? पुलिस की जांच से ही सच्चाई सामने आएगी. फिलहाल सोशल मीडिया पर चैट्स पढ़ने वालों की होड़ लगी हुई है, लेकिन DSP वर्मा की साख पर सवाल उठ रहे हैं।