IND W vs SL W: शेफाली के तूफान में उड़ा श्रीलंका, भारत ने सीरीज जीतकर रचा इतिहास
IND W vs SL W Highlights: तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया है। भारत ने श्रीलंका को धूल चटाते हुए पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाकर ट्रॉफी पर भी कब्जा कर लिया है। यह मुकाबला ऐतिहासिक रहा, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। शेफाली वर्मा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 42 गेंदों में 79 रन बनाने का काम किया।
हरमनप्रीत कौर बनीं दुनिया की सबसे सफल कप्तान (IND W vs SL W Highlights)
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस जीत के साथ ही विश्व क्रिकेट में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है। बतौर कप्तान यह उनकी 77वीं टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत थी। इस आंकड़े के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की महान कप्तान मेग लैनिंग को पीछे छोड़ दिया है। अब हरमनप्रीत टी20 फॉर्मेट में दुनिया की सबसे सफल कप्तान बन गई हैं। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है।
रेणुका और दीप्ति का घातक स्पैल
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। करीब एक साल बाद वापसी कर रही तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने अपनी स्विंग से श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, स्पिनर दीप्ति शर्मा के लिए भी यह दिन यादगार रहा। उन्होंने 18 रन देकर 3 विकेट लिए। इसी के साथ दीप्ति ने अपने टी20 करियर के 151 विकेट पूरे किए और ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट्ट की बराबरी करते हुए दुनिया की संयुक्त रूप से नंबर-1 विकेट टेकर बन गईं।
श्रीलंका का निराशाजनक प्रदर्शन जारी
श्रीलंका की शुरुआत आक्रामक रही थी। हसिनी परेरा (25) ने पहले ओवर में 12 रन बटोरकर इरादे साफ कर दिए थे, लेकिन कप्तान चामरी अटापट्टू (3) के आउट होते ही श्रीलंकाई टीम लड़खड़ा गई। रेणुका ने छठे ओवर में दो विकेट लेकर श्रीलंका का स्कोर 32/3 कर दिया। मध्यक्रम में कविषा दिलहारी (20) ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन दीप्ति शर्मा ने उन्हें आउट कर श्रीलंका की वापसी की उम्मीदें खत्म कर दीं। पूरी श्रीलंकाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर महज 112 रन ही बना सकी।
शेफाली वर्मा का 'तूफान'
113 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शेफाली वर्मा ने धमाकेदार शुरुआत दी। शेफाली ने मैदान के चारों ओर चौके-छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और मैच को एकतरफा बना दिया। भारत ने बड़ी आसानी से 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से शेफाली ने 42 गेंदों में नाबाद 79 रनों की पारी खेली।
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी।
Deepti Sharma ने रचा इतिहास, किया वो कारनामा जो आज तक कोई नहीं कर पाया, बनाया अनोखा रिकॉर्ड!
श्रीलंका: चामरी अटापट्टू (कप्तान), हंसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, इमेशा दुलानी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, इनोका राणावीरा, मल्की मदारा, निमशा मदुशानी।