वाराणसी कमिश्नरेट अंतर्गत आदमपुर पुलिस ने देर रात जुए के फड़ पर दबिश देकर नौ लोगों को पकड़ा मौके से 41000₹, ताश की गड्डी बरामद...
वाराणसी कमिश्नरेट अंतर्गत आदमपुर पुलिस ने लम्बे समय से हो रहे जुआ के फड़ पर दबिश देकर नौ लोगों को पकड़ा मौके से 41000₹, ताश की गड्डी बरामद किया।
वाराणसी, ब्यूरो। वाराणसी कमिश्नरेट अंतर्गत आदमपुर थाना क्षेत्र के रानी घाट पर लम्बे समय से जुआ खेल रहे लगभग एक दर्जन लोगो को पुलिस ने पकड़ा है। बताया जाता है उच्च अधिकारी को सूचना मिली की कुछ लोगो के मिली भगत से रानी घाट पर प्रतिदिन लाखों का जुआ खेलवाया जाता है।
जिसकी सूचना पर इस्पेक्टर आदमपुर विमल मिश्रा ने शुक्रवार की रात्रि चौकी इंचार्ज लाट भैरव बलराम यादव, मच्छोदरी चौकी इंचार्ज, नमोः घाट चौकी इंचार्ज, तेलियानाला समेत कई पुलिस कर्मीयों को वहां जुआरियों को पकड़ने के लिए भेजा। तभी मौके पर वहां जुआ खेल रहे आधा दर्जनों से ऊपर जुड़ियों को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ा।
वही पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौ जुआड़ी 41000 हजार ₹ और ताश के बावन पत्ते की गड्डी वहां से मिले जिनको थाने लाकर सभी अपराधियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।